संवाददाता: भूपेंद्र वर्मा
हापुड़: हाफिजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव महमदपुर निवासी एक फौजी का पत्नी से विवाद होने पर उसका आईडी कार्ड लेकर पत्नी अपने मायके चली गई। जिसके बाद वह आई कार्ड वापस लौटाने के नाम पर 25 लाख रुपए की मांग कर रही है। पीड़ित फौजी ने एसपी अभिषेक वर्मा के दरबार में शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित फौजी अंकित चौधरी के द्वारा एसपी अभिषेक वर्मा को दिए गए शिकायत पत्र में उल्लेख करते हुए बताया गया है कि वह भारतीय सेना में कश्मीर के उरी सेक्टर में तैनात है। 9 फरवरी को छुट्टी लेकर अपने घर आया था। पत्नी से विवाद के चलते उसका आई कार्ड लेकर पत्नी 3 मार्च को अपने मायके बुलंदशहर चली गई है। आई कार्ड नहीं होने के चलते वह ड्यूटी पर नहीं जा पा रहा है।
पत्नी से आई कार्ड वापस मांगा गया तो उसके द्वारा आई कार्ड वापस करने के एवज में 25 लाख रुपए की मांग की जा रही है। इस मामले को लेकर एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि उक्त प्रकरण की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी पिलखवा को सौंपी गई है जांच के आधार पर उचित कार्यवाही की जाएगी।