Hapur: पूर्व प्रधान की हत्या के मामले में वांछित चल रही महिला गिरफ्तार

आँखों देखी
1 Min Read
पुलिस हिरासत में महिला
पुलिस हिरासत में महिला

Hapur:  जनपद की तहसील गढ़मुक्तेश्वर के अंतर्गत आने वाले सिंभावली ब्लॉक के गांव अनूपपुर डिबाई में 24 मार्च को योजनाबद्ध तरीके से पूर्व प्रधान पर गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में वांछित चल रही महिला सोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव अनूपपुर डिबाई में 24 मार्च की शाम को योजनाबद्ध तरीके से गांव के पूर्व प्रधान गुलजार पुत्र उम्मेद की जमीनी विवाद के चलते उसके भतीजे गुलफाम पुत्र इंतजार ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए मस्जिद के बाहर रास्ते में सरेआम हत्या कर दी थी।

पुलिस पूर्व प्रधान गुलजार की हत्या के मुख्य आरोपी भतीजे गुलफाम व उसके सहयोगीयों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी। लेकिन इसी हत्याकांड में आरोपित महिला सोना फरार चल रही थी। जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए भेजा जेल।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply