हापुड़। हाइवे पर ट्रक और तेज रफ्तार कार की भिड़ंत‚ छह लोगों की मौत

आँखों देखी
3 Min Read

हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे- 9 पर बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। इसमें एक गाड़ी और ट्रक की आपस में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स की हालत गंभीर है। यह भीषण हादसा गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के NH- 9 पर गांव अल्लाहबख्शपुर कट के पास देर रात हुआ। गाड़ी में कुल 7 लोग सवार थे।

नैनीताल जाने के लिए निकले थे

गाड़ी सवार 38 वर्षीय अनूप अपने दोस्तों के साथ गाजियाबाद के लोनी से करीब 9:00 बजे नैनीताल जाने के लिए निकले थे। मृतक अनूप के भाई अक्षय ने बताया कि सभी लोग रविवार रात करीब 9:00 बजे के आस-पास घर से निकले थे, जो नैनीताल करौली जा रहे थे। रात करीब 12:00 बजे पुलिस द्वारा उन्हें हादसे की सूचना दी गई कि गढ़ गंगा से करीब 1 किलोमीटर पहले यह हादसा हुआ है।

एक की हालत गंभीर बनी हुई है

गाड़ी में सात लोग सवार थे, जिनमें से 6 लोगों की मौत हो चुकी है और एक की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। गाड़ी एक्सेल 6 थी। सभी लोनी गाजियाबाद से निकले थे। इस हादसे में रोहित सैनी 33 वर्ष, अनूप सिंह 38 वर्ष, संदीप 35 वर्ष, निक्की जैन 33 वर्ष, विपिन सोनी 35 वर्ष निवासी लोनी गाजियाबाद और राजू जैन 36 वर्ष निवासी खतौली मेरठ की मौत हो गई।

कार से नियंत्रण खो दिया ड्राइवर

जानकारी के अनुसार, गाड़ी तेज रफ्तार से हाईवे पर जा रही थी, तभी ड्राइवर ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया। गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए हाईवे की दूसरी तरफ पहुंच गई और सामने से आ रहे एक ट्रक से जा भिड़ी। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही छह लोगों ने दम तोड़ दिया और गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रिपोर्टर- भूपेंद्र वर्मा

Share This Article