Hapur: तहसील गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव में मजदूर पिता के द्वारा अपनी बेटी का रिश्ता हापुड़ में सिलाई का काम करने वाले युवक के साथ तय कर दिया गया। रिश्ता तय हाेने से नाराज गांव के ही रहने वाले तीन सिरफिरे युवकों ने युवती की ससुराल में जाकर ससुराल पक्ष के लोगों को युवती की फोटो दिखाकर धमकी दी गई है कि यदि 27 जून को बारात लेकर आए तो गांव से डोली नहीं अर्थियां उठेंगी।
आपको बता दें कि गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव के रहने वाले मजदूर पिता ने अपनी बेटी का रिश्ता हापुड़ में सिलाई का कार्य करने वाले युवक के साथ तय किया है। जिसमें 27 जून को बेटी की बारात आने को लेकर शादी की समस्त तैयारियां भी पूर्ण कर ली गई है। बताया जा रहा है कि गांव के ही रहने वाले तीन सिरफिरे युवकों के द्वारा युवती की ससुराल पक्ष के लोगों को धमकी दी गई है।
इन लोगों ने धमकी दी है कि यदि 27 जून को बारात लेकर पहुंचे तो वहां से दुल्हन की डोली नहीं अर्थियां उठेगी। धमकी सुनकर ससुराल पक्ष के लोगों ने रिश्ता तोड़ते हुए बारात लाने से इंकार कर दिया है। वहीं धमकी से युवती का परिवार भी डरा सहमा हुआ है। युवती के पिता ने मामले की तहरीर गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली में देकर कानूनी कार्यवाही की गुहार लगाई है।
मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी सोमबीर सिंह का कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर तीनों आरोपित सिरफिरे युवक अमित, प्रशांत, दीपक, निवासी अठसैनी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष शिवम का कहना है कि महिलाओं से संबंधित अपराधों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
बता दें कि तहसील गढ़मुक्तेश्वर के अंतर्गत सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव फरीदपुर सिंभावली में भी 5 माह पूर्व सनी देओल अभिनेता के डायलॉग के साथ सिरफिरे युवक के द्वारा डोली की जगह लाशें बिछाने की धमकी दी गई थी। जिसमें पुलिस प्रशासन के द्वारा सख्त कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेजा गया था। वहीं शादी वाले दिन गांव में पुलिस बल मौजूद रहा था।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा