Hapur: शादी में गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत‚ परिवार ने जताई हत्या की आशंका

आँखों देखी
1 Min Read
#image_title

Hapur:/गढ़मुक्तेश्वर5 कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 1 मोहल्ला निवासी युवक 3 दिन पूर्व अपने साथियों के साथ बाइक से सवार होकर अमरोहा के गांव में अपने साढू के भाई की शादी में गया था। अगले दिन उसके साथी उसका शव लेकर गढ़मुक्तेश्वर पहुंचे और परिजनों को बताया कि सड़क हादसे में इसकी मौत हो गई है।

बगैर पोस्टमार्टम कराए आनन-फानन में अंतिम संस्कार करा दिया था। शक होने पर मृतक के पिता ने बताया कि उसकी बेटी ने मृतक की पत्नी से पूछा‚ अराेप है कि पत्नी ने गुस्से में तिल मिलाते हुए कहा कि अपने पति को मरवाया दिया है। मृतक के पिता ने तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की गुहार लगाई है।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply