Hapur: जनपद में तीन दिन पूर्व गुड़ में जहर देकर मारे गए दो दर्जन से ज्यादा बंदरों की मौत का मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि शासन ने पशु चिकित्सा अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन से मामले की रिपोर्ट मांगी है। जिसको लेकर प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि अभी तक बंदरों को जहर देने वाले आरोपी के बारे में पुलिस कोई जानकारी हासिल नही कर पायी है।
आपको बता दें कि गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव झडीना में मध्य गंग नहर की पटरी पर तीन दिन पूर्व 26 बंदर मृत अवस्था में पाए गए थे। बंदरों को गुड़ में जहर देकर मारा गया था। घटना के बाद कोतवाली पुलिस और वन विभाग की टीम ने मृत पाए गए बंदरों को दफना दिया था। इसके बाद इस मामले में कोई कार्रवाई नही की गई।
लेकिन क्षेत्रीय लोगों ने इस हृदय विदारक घटना के बारे में सूबे के मुख्यमंत्री योगी को ट्वीट के माध्यम से अवगत करा दिया। मामला लखनऊ पहुंचा तो जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि शासन ने पशु चिकित्सा अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन से मामले की रिपोर्ट मांगी है। जि
इस मामले को लेकर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रंजन ने बताया कि 19 बंदरों का पोस्टमार्टम कराया गया है। जिसमें उनकी मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है। पांच बंदरों का विसरा और जहरीला गुण बरेली परीक्षण के लिए भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट एक सप्ताह में आएगी।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा