हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा से फोन पर मांगी दस लाख की रंगदारी, नहीं देने पर दी परिवार को जान से मारने की धमकी

Manoj Kumar
2 Min Read
#image_title

संवाददाता: भूपेंद्र वर्मा

हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा

हापुड़: उत्तर प्रदेश में बदमाशों के द्वारा व्यापारी उद्योगपति राजनेता आम आदमी से तो डरा धमकाकर रंगदारी मांगने वसूली करने के मामले प्रकाश में आए दिन आते रहते हैं। लेकिन जनपद हापुड़ में एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। किसी सिरफिरे युवक ने हापुड़ कप्तान अभिषेक वर्मा के सरकारी फोन सीयूजी नंबर पर फोन कर ₹10 लाख की रंगदारी मांगी है। मांग पूरी नहीं करने पर परिवार को मौत के घाट उतारने की भी धमकी दी है। इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात ड्यूटी पर हैंड कांस्टेबल की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल अनुज कुमार ने बताया कि 28 फरवरी को लैंडलाइन नंबर पर एक कॉल आई थी। कॉल करने वाले युवक ने अपना नाम रोहित सक्सेना बताते हुए एसपी अभिषेक वर्मा से बात कराने के लिए कहा कांस्टेबल के द्वारा कारण पूछने पर आरोपी ने गाली गलौज करते हुए धमकी दी। कि एसपी से ₹10 लाख की रंगदारी चाहिए नहीं देने पर एसपी और उसके परिवार को मौत के घाट उतारने की धमकी देते हुए कॉल काट दी।

इस मामले को लेकर परेशान पीड़ित कांस्टेबल ने एसपी अभिषेक वर्मा को इस मामले की जानकारी देते हुए पूरे प्रकरण से अवगत कराया। धमकी देने वाले सिरफिरे युवक ने एसपी पीआरओ निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट को भी सीयूजी मोबाइल नंबर पर कॉल कर एसपी अभिषेक वर्मा को अपशब्दों का प्रयोग करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डाली गई।

पुलिस के अनुसार आरोपित युवक ने फेसबुक पर एसपी अभिषेक वर्मा के नाम से फर्जी पेज बनाया हुआ है। जिस पर उसने एसपी को बदनाम करने के लिए उनकी फोटो के साथ महिला उप निरीक्षक की फोटो भी लगाई हुई है। पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तारी को लेकर सर्विस लाइंस साइबर सेल और कोतवाली पुलिस बराबर सर्चिंग कर रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply