हापुड़: गढ़मुक्तेश्वर में सिम्भावली ब्लाॅक अन्तर्गत आने वाले एक गांव निवासी युवती ने सिम्भावली ब्लाक में तैनात कर्मचारी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। युवती ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।
पीड़िता का कहना है कि वह सिम्भावली ब्लाक के एक गांव में पंचायत सहायक के पद पर कार्यरत हैं। एक वर्ष पूर्व उसकी मुलाकात सिम्भावली ब्लाक मे कार्यरत कर्मचारी से हुई थी। जिसने उसे एक रोज़ किसी जरूरी काम के बहाने गढ़मुक्तेश्वर में अपने कमरे पर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। उसी दौरान उसने बताया कि उसका पत्नी से तलाक को लेकर विवाद चल रहा है। इसलिए वह उससे शादी करेगा।
आरोप है कि शादी का झांसा देकर आरोपी युवती से लगतार रेप करता रहा। इसी क्रम में उसने पीड़िता के साथ दुष्कर्म का वीडियो भी बना लिया। युवती का कहना है कि आरोपी ने अपना ट्रांसफर गढ़ ब्लाक में करा लिया हैं। पीड़िता के द्वारा शादी का दबाव बनाने पर विडियो वायरल करने एवं जान से मारने की धमकी दे रहा है।जिसको लेकर डरी सहमी पीड़िता ने अपने साथ हुई घटित घटना को लेकर थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की गुहार लगाई है।
मामले को लेकर थाना प्रभारी शीलैष कुमार यादव का कहना है कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी। जांच मे दोषी को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा