हापुड़। उड़ीसा से मेरठ लाया जा रहा 52 लाख का गांजा बरामद‚ एक तस्कर गिरफ्तार

थाना देहात और एंटी नारकोटिक्स टाक्स फोर्स को सूचना मिली कि गांजा की खेप लाई जा रही है। इस पर पुलिस टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर स्थित ततारपुर कट के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस को एक संदिग्ध कैंटर आता दिखाई दिया।

आँखों देखी
2 Min Read

हापुड़। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और थाना देहात पुलिस ने दिल्ली लखनऊ हाइवे पर ततारपुर कट के पास से एक कैंटर से करीब 52 लाख रुपये की कीमत के करीब 1.5 कुंतल गांजा पाउडर सहित गिरोह के एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर ओड़िशा से कैंटर में छिपाकर गांजे की खेप मेरठ ले जा रहा था।

पुलिस ने रुकने का इशारा किया

थाना देहात और एंटी नारकोटिक्स टाक्स फोर्स को सूचना मिली कि गांजा की खेप लाई जा रही है। इस पर पुलिस टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर स्थित ततारपुर कट के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस को एक संदिग्ध कैंटर आता दिखाई दिया।

पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो चालक ने भागने का प्रयास किया लेकिन घेराबंदी कर पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। जांच करने पर कैंटर ने 1.5 कुंतल गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत करीब 52 लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही

सीओ एएनटीएफ राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी गाजियाबाद के थाना मुरादनगर के शाहपुर निवासी गजेंद्र है। आरोपी के पास से पुलिस ने तीन मोबाइल, आधार कार्ड, एक पेन कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस, एक कैंटर और 2490 रुपये भी बरामद किए हैं। जबकि गिरफ्तार आरोपी का साथी शाहपुर निवासी राजेंद्र और जिला मेरठ के फाजलपुर रोहटा रोड का मोहित कुमार उर्फ मास्टर अभी फरार है। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।

भूपेन्द्र वर्मा‚ संवाददाता

Share This Article