हापुड़: टाटा केपिटल से सस्ती ब्याज दर के नाम पर देशभर में ठगी करने वाले गिरोह के चार साइबर ठग गिरफ्तार

Manoj Kumar
2 Min Read

संवाददाता: भूपेंद्र वर्मा

हापुड़: सीधे-साधे भोले भाले लोगों को सस्ती ब्याज दर पर लोन देने के नाम पर देश भर में ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का‌ साइबर सेल एवं हापुड़ पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए एक युवती सहित चार अन्तर्राज्यीय साइबर ठगो को गिरफ्तार कर,भारी मात्रा में मोबाइल, एटीएम कार्ड व अन्य सामान बरामद किया है।

आपको बता दें कि साइबर सेल टीम व हापुड नगर पुलिस ने TATA CAPITAL, मुद्रा योजना के अंतर्गत सस्ते ब्याज दरों पर लोन देने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक युवती सहित 4 अन्तर्राज्यीय साइबर ठगों को गिरफ्तार कर 17 मोबाइल फोन, विभिन्न बैंकों के 32 एटीएम कार्ड, 02 लैपटॉप, 8700 रुपये, 10 चैकबुक, 06 पासबुक व रशीद इत्यादि बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिल्ली के थाना मोहन गार्डन द्वारका निवासी आसिफ, कृष्ण कुमार, फिरोजाबाद निवासी श्यामवीर व धारना शर्मा पुत्री ओमप्रकाश निवासी ग्राम तमौला थाना कोसीकलां जिला मथुरा के रूप में हुई है।

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि साइबर ठग ब्याज दर मुद्रा लोन का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि) पर तथा देश भर में जगह-जगह जाकर पम्पलेट व पोस्टर के माध्यम से फर्जी मोबाइल नम्बरों के साथ ऐड भी देते थे। जिस जरूरतमंद को लोन की आवश्यकता होती है वह ऐड में दिये गये मोबाइल नम्बरों पर कॉल करते थे तो ठग TATA CAPITAL कम्पनी मुद्रा योजना फाइनेंस के मैनेजर व कर्मचारी बताकर जरूरतमंद लोगों को अपनी लच्छेदार बातों में फंसाकर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
ठगों ने अपने खातों में करीब 24 लाख रूपये के ट्रांजेक्शन का होना बताया है। जिनके द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में हजारों लोगों के साथ ऐसी घटनाएं कारित कर लाखों रूपये आर्थिक लाभ कमा चुके हैं।

Share This Article