हापुड़: गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर की मढैय्या में बीती दीपावली पर्व की रात्रि के अवसर पर पटाखे छोड़ने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को मेरठ स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
एडिशनल एसपी विनीत भटनागर ने बताया कि पटाखे जलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। जिसमें एक 80 वर्षीय व्यक्ति पीतम सिंह की मौत हो गई। और तीन व्यक्ति घायल हुए हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार के द्वारा तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए मेरठ के लिए रेफर किया है। जिनका मेरठ के अस्पताल में उपचार जारी है।
पुलिस ने पीतम सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू करते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।
रिपोर्ट: भूपेंद्र वर्मा हापुड़