हापुड़। वन विभाग में तैनात डिप्टी रेंजर शशि शखर शर्मा रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ है। विजिलेंस टीम मेरठ ने तीस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए डिप्टी रेंजर को अरेस्ट किया है। हापुड़ सिटी कोतवाली में आरोपी डिप्टी रेंजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
डिप्टी रेंजर ने तूफान में गिरे पेड़ों पर जुर्माने का डर दिखाकर किसान से रिश्वत मांगी थी। पीड़ित किसान ने डिप्टी रेंजर की शिकायत की थी। इस शिकायत के बाद ही आज विजिलेंस टीम ने जाल बिछाकर डिप्टी रेंजर को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया है।
तूफान में उखड़े सागवान के पेड़ों पर मांगी रिश्वत
शिकायतकर्ता किसान ने एंटी करप्शन टीम को बताया था कि उसने अपने खेतों में ग्रीन गोल्ड कम्पनी से अनुबंध कर सागवान के पेड़ लगाये थे। 6 जून की रात में अचानक तूफान आया। तूफान के कारण खेत में लगे 23 पेड़ जड़ से उखड़कर उसके और पड़ोसी के खेत में गिर गए। इसकी सूचना उसने ग्राम प्रधान के लेटरपेड पर वन सीओ हापुड़ को दी। इसके बाद उसने डिप्टी रेंजर शशी शेखर शर्मा से संपर्क किया।
किसान ने जड़े से उखड़े सभी पेड़ों को गांव अयादनगर में अपने दामाद तेजेंद्र सिंह के घर में रखवा दिया। 17 जून को शशी शेखर शर्मा ने पेड़ों का मुआयना किया। इसके बाद किसान के दामाद तेजेंद्र सिंह को गैरकानूनी तरीके से पेड़ काटने का मुकदमा कराने की बात कही।
पैसे दे दो नहीं तो मुकदमा हो जाएगा
कहा कि हर पेड़ का 10हजार रुपया जुर्माना भरना पड़ेगा। किसान ने एंटी करप्शन को बताया कि इन पेड़ों के गिरने में उसका कोई अपराध भी नहीं है। इसके बावजूद डिप्टी रेंजर ने कहा कि मुकदमा होगा और 10हजार रुपया प्रति पेड़ जुर्माना देना पड़ेगा।
किसान ने एंटी करप्शन टीम से की शिकायत
आगे कहा कि अगर मामला खत्म करना चाहते हो तो 30हजार रुपए रिश्वत दे दो। किसान ने इसके बाद एंटी करप्शन टीम मेरठ से संपर्क कर डिप्टी रेंजर के रिश्वत मांगने और झूठा मुकदमा करने की पूरी शिकायत कर दी।
इसके बाद टीम ने जाल बिछाकर आज 19 जून को डिप्टी रेंजर को रंगे हाथों 30हजार रुपयों की रिश्वत लेते पकड़ा है। डिप्टी रेंजर शशी शेखर शर्मा कार्यालय वन क्षेत्राधिकारी हापुड़ के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड पर सुसंगतधाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
भूपेन्द्र वर्मा-संवाददाता