संवाददाता: भूपेंद्र वर्मा
उत्तर प्रदेश: हापुड़ नगर कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल के द्वारा एक पुताई ठेकेदार के साथ की गई मारपीट को लेकर ठेकेदार की हुई मौत के मामले में हेड कांस्टेबल के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या करने का मुकदमा दर्ज हुआ है।
आपको बता दें कि हापुड़ नगर कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल प्रेमपाल और इंदिरापुरम गाजियाबाद क्षेत्र में 112 नंबर पीसीआर वैन पर तैनात कांस्टेबल नितिन के द्वारा जनवरी माह में पुताई ठेकेदार प्रेम शंकर मेहतो निवासी लाल कुआं मानसरोवर पार्क कॉलोनी गाजियाबाद की दोनों पुलिसकर्मियों के द्वारा की गई पिटाई से प्रेम शंकर की मौत हो गई थी। मौत के आरोपों के मामले में वेब सिटी थाना प्रभारी मनोज कुमार को लापरवाही बरतने को लेकर निलंबित कर दिया गया।
अधिकारियों का कहना है कि जनवरी माह में हुई इस घटना को लेकर थाना प्रभारी ने लापरवाही बरती थी। जिसके बाद दोनों पुलिसकर्मी प्रेमपाल और नितिन पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया गया कि हेड कांस्टेबल प्रेमपाल हापुड़ कोतवाली में तैनात है। और नितिन गाजियाबाद इंदिरापुरम में 112 नंबर पीसीआर वैन पर तैनात हैं। दोनों पुलिसकर्मियों के विरुद्ध पिता की गैर इरादतन हत्या करने के मामले को लेकर मेहतो के बेटे ने मुकदमा दर्ज कराया है।