हापुड़: गढ़मुक्तेश्वर हाईवे स्थित शिवम टूरिस्ट यात्री ढाबे पर ग्राहकों से होती है हठधर्मिता और अभद्रता, रेट सूची से अधिक वसूली करने का सिलसिला जारी

Manoj Kumar
2 Min Read
#image_title

संवाददाता: भूपेंद्र वर्मा


हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर में नेशनल हाईवे के किनारे स्थित होटलों और ढाबों पर उनके मालिकों द्वारा भोले-भाले ग्राहकों को ठगने का काम जोरों पर है। होटल मालिकों और उनके कर्मचारियों द्वारा मनमानी, हठधर्मिता, अभद्रता और रेट लिस्ट से अधिक वसूली करने का सिलसिला जारी है। अगर गलती से ग्राहक ने इसका विरोध करना शुरू किया तो फिर उसकी शामत आनी पक्की है।

शिवम होटल से जारी बिल जिसमे जीएसटी लगाई गई है।

आपको बता दें कि जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में नेशनल हाईवे के किनारे स्थित परिवहन विभाग से अनुबंधित ढाबों पर निर्धारित रेटों से अधिक वसूली करने के साथ यात्रियों से अभद्रता करने के मामले लगातार प्रकाश में आ रहे हैं। इन यात्री ढाबों पर यात्रियों को लच्छेदार आवाज लगाकर बातों में फंसा जाता है। और खाना खाने के उपरांत यात्रियों से हठधर्मिता के साथ इनके द्वारा लिखे गए निर्धारित रेटों से अधिक रेट और जीएसटी टैक्स के नाम पर मनमानी वसूली की जाती है।

ऐसा ही एक मामला बीती रात्रि शिवम यात्री प्लाजा ढाबे पर देखने को मिला। जिसमें एक परिवार अल्मोड़ा जा रहा था। उसने शिवम टूरिस्ट यात्री प्लाजा पर खाना खाया। बिल चुकाते समय यात्रियों के साथ हठधर्मिता से रेट लिस्ट से अधिक पैसों की वसूली की गई। सूत्रों की माने तो इस यात्री प्लाजा पर बासी खाना परोसने को लेकर पूर्व में भी कई मामले हो चुके हैं। यहां तक कि कोई यात्री बासी खाना परोसने और अधिक रेट वसूलने को लेकर विरोध करता है। तो इन होटल संचालकों और उनके कर्मचारियों द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है।

वही इस मामले में खाद्य निरीक्षक गढ़मुक्तेश्वर का कहना है कि मामले की गहनता से जांच कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। अब देखना यह है कि इन ढाबों पर संबंधित विभाग कब और क्या करवाई करता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply