संवाददाता: कपिल कुमार
उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में मोबाइल लूट के लिए चलते ऑटो से इंजीनियरिंग की छात्रा को खींचने वाले मुख्य आरोपी सोमवार सुबह मुठभेड़ में ढेर हो गया। इंजीनियरिंग की घायल छात्रा कीर्ति (19) की उपचार के दौरान रविवार की शाम मौत हो गई थी। छात्रा पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी जितेंद्र पर 12 से ज्यादा लूट के मामले और एक गैंगस्टर का मुकदमा भी था। छात्रा से लूट के मामले में फरार होने के बाद उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
आपको बता दें कि हापुड़ जिले के पन्नापुरी निवासी रविंद्र की बेटी कीर्ति गाजियाबाद के एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक प्रथम वर्ष छात्रा थी। 27 अक्तूबर की शाम करीब साढ़े चार बजे वह अपनी सहेली दीक्षा के साथ ऑटो से जा रही थी।एनएच-9 पर उद्योग कुंज के पास बाइक सवार लुटेरों ने मोबाइल फोन लूटने का प्रयास किया जिसका उसने विरोध किया तो उसका हाथ पकड़कर बाहर की ओर खींच दिया। वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। मोबाइल फोन बदमाश के हाथ में आ गया। बदमाश मोबाइल लूटकर भाग गए थे।
सहेली दीक्षा और ऑटो चालक कीर्ति को पहले पिलखुवा के मेडिकल काॅलेज ले जाया गया। वहां से गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल भेजा गया। यहां रविवार की शाम उसने दम तोड़ दिया। घटना के समय से ही गाजियाबाद पुलिस उन लुटेरों को तलाश कर रही थी। छानबीन के दौरान घटना में मुख्य आरोपी की पहचान जितेंद्र पुत्र गंगाराम के रूप में हुई। जितेंद्र पर 12 से ज्यादा लूट के मामले और एक गैंगस्टर का मुकदमा भी था। छात्रा से लूट के मामले में फरार होने के बाद उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस ने बताया कि सोमवार तड़के करीब पांच बजे मसूरी क्षेत्र में नहर पटरी पर चेकिंग के दौरान पुलिस और लुटेरे के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ मे एक बदमाश को गोली लग गई जिसको तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई।जिसकी पहचान जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र गंगाराम निवासी मिसलगढ़ी थाना मसूरी के रूप में हुई। वहीं इस मुठभेड़ में एक उपनिरीक्षक भी घायल हो गया जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।