संवाददाता: कपिल कुमार
Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दादा पर अपनी ही डेढ़ साल की मासूम पोती के साथ रेप की वारदात को अंजाम देने का आरोप लगा है। मासूम के साथ रेप की शिकायत मिलने पर पुलिस ने बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराकर आरोपी दादा को गिरफ्तार कर लिया है।
गाजियाबाद जिले के लोनी बॉर्डर इलाके का रहने वाला एक युवक अपनी डेढ़ वर्षीय मासूम बच्ची के साथ लोनी थाने पहुंचा और 59 साल के दादा के खिलाफ रेप का आरोप लगाते हुए शिकायत की। दादा द्वारा अपनी ही पोती के साथ रेप का मामला सुनते ही पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए और मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन केस दर्ज कर मासूम बच्ची को मेडिकल के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले में फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी दादा को गिरफ्तार कर लिया है।
एसीपी लोनी रजनीश उपाध्याय ने बताया, लोनी बॉर्डर थाना में सगे दादा द्वारा अपनी ही डेढ़ साल की मासूम बच्ची से रेप का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने की बाद पुलिस ने बच्ची की मेडिकल परीक्षण हेतु भेजा है। बच्ची के आरोपी दादा को गिरफ्तार किया गया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।