फिरोजाबाद: प्रॉपर्टी के विवाद में बेटा बना हैवान, बूढ़े मां-बाप की ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर की हत्या

आँखों देखी
2 Min Read
सूचना पर पहुंची पुलिस
सूचना पर पहुंची पुलिस

UP: फिरोजाबाद में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है‚ जिसमे एक कलयुगी बेटे ने अपने माता-पिता की दिन दहाड़े गोलियां बरसाकर हत्या कर दी ।

घटना उस समय हुई जब दंपती राकेश व उनकी पत्नी मोटरसाइकिल से एटा अपने छोटे बेटे के घर जा रहे थे। तभी बड़े बेटे ने ताबातोड़ 5 गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि सुनसान सड़क पर घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। अब पुलिस डबल मर्डर की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है।

दरअसल पूरा मामला थाना एका के गांव नगला रनियां का है‚ जहां एक दम्पति की बेरहमी से तबातोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई । वारदात को अंजाम उस समय दिया गया जब मृतक दम्पति अपने गांव से छोटे बेटे के पास एटा जा रहे थे । पुलिस के अनुसार तभी बड़े बेटे ने उन पर हमला किया और एक के बाद एक 5 गोली मारकर माता पिता की हत्या कर दी।

पुलिस अब भी मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है‚ वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कुंवर रणविजय सिंह के अनुसार हत्यारे योगेश की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी होगी। साथ ही इस घटना में संलिप्त योगेश के ससुराली जनों को पूछताछ के लिए थाने ले जाया जा रहा है।

रिपोर्ट- जेपी सिंह
फिरोजाबाद

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply