दिल्ली: लकवाग्रस्त पिता ने बिस्तर पर किया पेशाब तो बेटे ने गला घोंटकर कर दी हत्या, फिर सारी रात शव के साथ सोया

Manoj Kumar
3 Min Read
#image_title
पुलिस गिरफ्त में आरोपी

नई दिल्ली: माता-पिता करीब चार साल तक बिना किसी संकोच के अपने बच्चों का मल मूत्र साफ करते हैं। कई बार तो बच्चे के पेसाब में भीगे बिस्तर पर सोना भी पड़ता हैं। लेकिन अगर वही मां-बाप बुढापे में बिमारी से लाचार होकर बिस्तर मल कर दे तो औलाद हत्यारिन बन जाती है। मामला मध्य जिले के आनंद पर्वत इलाके का है जहां एक युवक ने अपने ही लकवाग्रस्त पिता की गला घोंटकर हत्या कर दी। जांच में पता चला है कि आरोपित सुमित ने वारदात को इसलिए अंजाम दिया क्योंकि उसके पिता ने बिस्तर पर पेशाब कर दी थी। वारदात से पहले दोनों पिता पुत्र ने दिनभर साथ में बैठकर शराब पी थी। पुलिस ने आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, मृतक जितेंद्र आनंद पर्वत के नेहरू नगर इलाके में रहता है। बताया गया कि ऑटो चालक जितेंद्र शराब के नशे में अपनी पत्नी बबली की पिटाई करता था, रोज रोज की मारपीट और क्लेश से परेशान बबली अपने पति को छोड़कर शास्त्री नगर में अपनी बहन के घर रहने लगी। जितेंद्र के पास उसका बेटा सुमित (20) रहने लगा। वर्ष 2019 में जितेंद्र लकवाग्रस्त हो गया था। इस वजह से वह नित्यकर्म भी बिस्तर पर ही करता था।

बीमार जितेंद्र का बेटा सुमित (20) ही अपने पिता की सेवा कर रहा था। लगातार पिता की देखभाल से सुमित भी परेशान हो गया था। दो फरवरी के दिन सुमित और जितेंद्र ने 11 क्वार्टर शराब पी। रात को जितेंद्र ने बिस्तर पर ही पेशाब कर दिया, इससे नाराज होकर सुमित ने उनकी गला दबाकर हत्या कर दी। पिता की हत्या करने के बाद सुमित रातभर शव के बगल में ही सोता रहा।

तीन फरवरी की शाम सुमित ने अपनी मां बबली देवी को फोन कर पिता की मौत की सूचना दी। बबली ने पुलिस को फोन कर अपने बेटे पर हत्या का शक जताया। जिसके बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आने पर पुलिस ने आरोपित सुमित को गिरफ्तार कर लिया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply