महिला दरोगा से बोले सीओ साहब- रात में बिस्तर पर आओ थानेदार बना दूंगा‚ पोल खुलने पर हुए सस्पेंड

आँखों देखी
4 Min Read

बिहार। पिछले कुछ दिनो से बड़े पद बैठे सरकारी अफसरो का अपने ही विभाग की महिला अधिकारियों पर बुरी नजर रखने का सिलसिला रूकने का नाम नही ले रहा है। ऐसा ही एक मामला अब बिहार से सामने आया हैं। जहां सीओ साहब ने महिला दरोगा को थानेदार बनाने का लालच देते हुए रात को अपने कमरे में बुलाने की मांग की। डीएसपी ने महिला दरोगा से कहा कि रात को मेरे कमरे में आना, तुम्हें SHO बना दूंगा।

डीएसपी (CO) रैंक के अधिकारी ने जब महिला सब इंस्पेक्टर से यह बात कही तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. इतना ही नहीं अधिकारी ने महिला कर्मचारी को अश्लील मैसेज भी भेजे. विरोध करने पर सबक सिखाने की धमकी दी। रोज-रोज के मैसेज और धमकियों से तंग आकर महिला कर्मचारी ने इसकी शिकायत आला अधिकारियों से की, जिस पर बिहार सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी डीएसपी को सस्पेंड कर दिया. राज्य गृह विभाग की ओर से निलंबन की अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है।

यह भी पढ़ेंबस्ती: रात 1 बजे महिला मजिस्ट्रेट के कमरे घुसा तहसीलदार‚ बेड पर पटका, दांत काटा और फिर…

आरोपी सीओ का नाम फैज अहमद खान है, जो कैमूर के मोहनिया इलाके का डीएसपी रैंक का अधिकारी है. उस पर एक महिला सब-इंस्पेक्टर ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. पीड़िता ने इसकी शिकायत कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा से की, जिन्होंने मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी बनाई, जिसमें महिला डिप्टी कलेक्टर, महिला थाना प्रभारी समेत 3 अधिकारी शामिल थे. प्रारंभिक जांच में ही शिकायत सही पाई गई।

जांच टीम ने कैमूर एसपी को रिपोर्ट सौंपी, जिसे शाहाबाद रेंज के डीआइजी नवीन चंद्र झा को भेजा गया. उन्होंने आरोपी को सस्पेंड और ट्रांसफर करने की सिफारिश की, जिस पर कार्रवाई हुई है। मामला सामने आने के बाद पूरे जनपद में हड़कंप मचा हुआ है।

पहले भी लग चुके हैं ऐसे आरोप

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही यूपी के बांदा में एक महिला सिविल जज ने सर्वोच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश से इच्‍छा मृत्‍यु की मांग की थी. महिला सिविल जज का आरोप था कि बाराबंकी में तैनाती के दौरान जिला जज द्वारा उसका शारीरिक और मानसिक उत्पीडन किया गया. इतना ही नहीं जिला जज द्वारा उसे रात में मिलने का दबाव बनाया गया. इस मामले में जिला जज के खिलाफ शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई न होने से निराश महिला जज ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्‍य न्‍यायाधीश को पत्र लिखकर इच्‍छा मृत्‍यु की मांग की थी.

वहीं यूपी के बस्ती जिले में घनश्याम शुक्ला नाम का नायब तहसीलदार अपनी ही सहकर्मी महिला नायब तहसीलदार के कमरे में रात को घुस गया था। आरोपी ने महिला नायब तहसीलदार से रेप का प्रयास भी किया था। आरोपी के खिलाफ महिला तहसीलदार ने 16 नवंबर को थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने 17 नवंबर को केस दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।

Share This Article