उत्तर प्रदेश: बुलन्दशहर जिले के गुलावठी के एससीएएम (SCAM) स्कूल के संचालक मयंक अग्रवाल पर कक्षा दस में पढ़ने वाले छात्र को बेरहमी से पीटने के आरोप लगे है। पीड़ित छात्र के परिजनों ने स्कूल संचालक और दो शिक्षिकाओं पर कार्रवाई के लिए गुलावठी थाने में नामजद तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार, गुलावठी के हुसैनपुर गांव निवासी सुहाब हसन पुत्र महताब हसन एससीएएम स्कूल में कक्षा दस का छात्र है। आरोप है कि छात्र सुहाब कक्षा में मौजूद शिक्षिका से पूछकर पेशाब करना गया था। लौटा तो शिक्षिका ने आग बबूला होकर गाली-गलौज और मारपीट की। इसके बाद दूसरी कक्षा से दूसरी शिक्षिका को बुलाकर छात्र को खींचकर स्कूल संचालक के पास ले गई। परिजनों का आरोप है कि संचालक मयंक अग्रवाल पुत्र सुरेशचंद अग्रवाल ने भी छात्र सुहाब को खूब पीटा और गालियां दीं।
बताया गया कि लगभग ढाई बजे तक जब छात्र घर नहीं पहुंचा तो परिजन स्कूल पहुंचे और छात्र के बारे में पूछा तो संचालक ने सुहाब को बंद करके रखा था। मयंक अग्रवाल ने छात्र के परिजनों के साथ भी गाली-गलोच और अभद्रता की। संचालक ने धमकाते हुए बोला उसने छात्र को पीटा है, जो हो कर लेना। पीड़ित छात्र सुहाब हसन के दादा समीम हुसैन पुत्र मंजूर ने कोतवाली में तहरीर देकर दो शिक्षिकाओं और स्कूल संचालक मयंक अग्रवाल के विरुद्ध रिपोर्ट दर्जकर क़ानूनी कार्रवाई की मांग की है।