हैवानियत! दिल्ली से लापता मासूम की बेरहमी से हत्या‚ मेरठ के देहात क्षेत्र में फेंकी लाश

आँखों देखी
2 Min Read
बच्चे की हत्या
बच्चे की हत्या

इंचौली। मगंलवार को मेरठ मवाना रोड स्थित नगली ईसा गांव में गन्ने के खेत में आठ वर्षीय एक बच्चे की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सिर कटी लाश को कुत्ते नोंच रहे थे, ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। लेकिन, उस दौरान कोई सफलता नहीं मिली।

फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। जहां टीम ने शव के आस पास से साक्ष्य जुटाए। पुलिस के अनुसार किसी ने बेरहमी से हत्या की। शव की शिनाख्त न हो इसलिए हत्यारे सिर काटकर अपने साथ ले गए। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस जांच में मृतक बच्चे के शरीर पर चाकुओं के कई निशान मिले।

पहचान ना हो इसलिए शव को जलाया गया। सिर के साथ बच्चे के हत्यारे एक हाथ भी ले गए। माना जा रहा कि हाथ पर जरूर कोई निशान होगा। पहचान ना हो इसलिए हाथ भी काटा गया। पुलिस का मानना है कि हत्या को कहीं और अंजाम देकर शव को यहां फेंका गया होगा।

SHAMLI: जेल से रिहा हुए कैराना विधायक नाहिद हसन ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

इसी क्रम में चंद घंटों बाद एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि 30 नवंबर को दिल्ली के प्रीत विहार झुग्गी झोपड़ी में रहने वाला मानव लापता था। मानव के पिता हीरा लाल ने प्रीत विहार थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने दीपक नाम के युवक को हिरासत में लिया। दीपक ने हत्या की बात कबूल की। दिल्ली पुलिस मगंलवार को मेरठ पहुंची और आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद किया। दिल्ली पुलिस हत्या के कारणों की जांच करने में जुटी है।

संवाददाता‚ प्रवीण कुमार

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply