Pune: महाराष्ट्र के पुणे शहर में हैवान बने युवक ने अपनी साली और उसके दो छोटे मासूम बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने तीनों शवों को जला दिया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने इसलिए इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया क्योंकि उसे शक था कि उसकी साली का अन्य पुरुषों के साथ अवैध संबंध हैं। इस बात से लेकर आरोपी अपनी साली से नाराज था। दिल दहला देने वाली एक घटना पुणे के कोडवा इलाके में बुधवार शाम को हुई।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को शक था कि उसकी 25 वर्षीय साली का कथित रूप से अन्य लोगों के साथ नाजायज संबंध है। इस बात को लेकर आरोपी का साली से झगड़ा हुआ करता था। बुधवार शाम को आरोपी अपनी साली के घर पहुंचा और यहां भी फिर से उसका इस बात को लेकर झगड़ा हुआ।
विवाद के बाद आरोपी ने साली और उसके 4 व 6 साल के दो छोटे मासूम बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी। शव को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी ने रात करीब 9:00 बजे कोटवा के बिसौली इलाके में महिला के घर के सामने टीन सेट में शवों को रखकर आग लगा दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।