उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ के जाकिर नगर में गली नंबर 7 में एएमयू के एक छात्र ने अपने बूढ़े मां-बाप को कमरे में बंद कर कैंची से उनके चेहरे पर तब तक वार किए, जब तक की उनकी सांस न थम गई। पुलिस ने हत्यारोपी लड़के गिरफ्तार कर लिया है और मृतक दम्पति के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बेटे द्वारा मां-बाप की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। एसएसपी कलानिधि नैथानी पुलिस और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी गुलामउद्दीन को हिरासत में ले लिया।
दरअसल, मूलरूप से रामपुर जिले के स्वार थाना क्षेत्र निवासी इशहाक (60 वर्ष) इशहाक अपनी 57 वर्षीय पत्नी शहजादी बेगम व 24 वर्षीय बेटे गुलामउद्दीन समेत चार बच्चों के साथ अलीगढ़ के थाना क्वार्सी इलाके के मोहल्ला जाकिर नगर गली नंबर 7 में मोहम्मद सगीर के मकान में किराए पर रह रहे थे। इशहाक पास की ही गौसिया मस्जिद में इमाम थे। उनका बेटा गुलामउद्दीन एएमयू में बीकॉम कर रहा है।मकान मालिक मोहम्मद सगीर ने बताया कि यह लोग चार-पांच दिन पहले ही घर में किराए पर आए थे। कुछ दिन से उनके बेटे गुलामउद्दीन का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। माता-पिता से किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, जिसके चलते वह घर से भाग गया था। जिसे राजघाट से पकड़ा गया।
बताया गया कि बुधवार देर रात घर के भीतर से तेज चीख-पुकार आने पर मौहल्ले के लोग घर की ओर दौड़े तो आरोपी बेटा कैंची से मां-बाप पर वार कर रहा था। दोनों के शव खून से लथपथ कमरे में पड़े हुए थे। गुलामउद्दीन ने अपने छोटे भाई बहनों के सामने ही कमरे के भीतर मां-बाप के ऊपर कैची से कई वार करते हुए गोदकर मौत के घाट उतार दिया। मौहल्ले वालों ने तभी पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर एसएसपी कलानिधि नैथानी थाना पुलिस व फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घर से आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस आरोपी बेटे से पूछताछ करने में जुट गई।