आगरा: युवक का अपहरण कर मांगी 10 लाख की फिरौती, पुलिस को बताने पर जिंदा जलाकर मार डाला

Manoj Kumar
2 Min Read
#image_title
जांच करती पुलिस

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक युवक का अपहरण कर उसके परिजनो से 10 लाख की फिरौती मांगी गई। परिजनों ने सूचना पुलिस को दी तो अपहरणकर्ताओं ने युवक को बोर में बंद कर दिनदहाड़े जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।


जानकारी के अनुसार, फतेहपुर सीकरी थाना के नगर सीकरी हिस्सा चार गांव निवासी रामप्रसाद के बेटा लवकुश (20) गुरुवार की सुबह घर से रघुनाथ कॉलेज जाने के लिए निकला था। लेकिन, स्कूल नहीं पहुंचा। सुबह 11:40 बजे परिजनों को पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने बेटे के अपहरण की बात कही और 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी।

परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इसके कुछ देर बाद लोगों ने नीलम इंजीनियरिंग कॉलेज के पास एक बोरे में जला हुआ शव देखा पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस व लवकुश के परिजन भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव की शिनाख्त लवकुश के रूप में की। शव के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply