गुवाहाटी: असम के होम एवं पॉलीटिकल सेक्रेटरी ने कैंसर पीड़ित पत्नी की मौत के कुछ मिनट बाद ही पिस्टल से गोली खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी है। कैंसर से पीड़ित होम सेक्रेटरी की 40 वर्षीय पत्नी का गुवाहाटी के नेमकेयर अस्पताल में पिछले कई दिनों से इलाज चल रहा था। पत्नी की बीमारी के कारण शिलादित्य पिछले 4 महीने से छुट्टी पर चल रहे थे।
असम के होम एवं पॉलीटिकल सेक्रेटरी
वर्ष 2009 के बैच के आईपीएस अधिकारी
शिलादित्य चेतिया (44 वर्ष) की पत्नी अगामोनी बोरबरुआ (40 वर्ष) कैंसर से पीड़ित थीं। वह पिछले कई दिनों से गुवाहाटी के नेमकेयर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थी। होम सेक्रेटरी की पत्नी मंगलवार की देर रात जिंदगी की जंग हार गई। पत्नी की मौत के बाद आईसीयू में गए होम सेक्रेटरी ने मेडिकल स्टाफ से कहा कि वह अपनी पत्नी के शव के पास प्रार्थना करने के लिए थोडा एकांत चाहते हैं।
बताया गया कि जैसे ही हॉस्पिटल का मेडिकल स्टाफ आईसीयू से बाहर गया उसी समय पत्नी की मौत के 10 मिनट के बाद ही शिलादित्य ने अपनी सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। उन्हें वर्ष 2015 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक मिला था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने होम सेक्रेटरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।