कौशांबी में 3 लोगो की हत्या: ससुर, दामाद और बेटी की मारी गोली, गुस्साए लोगो ने फूंके आधा दर्जन घर

Manoj Kumar
3 Min Read
#image_title
फोटो सोशल मीडिया

उत्तर प्रदेश: कौशांबी जिले के संदीपन घाट कोतवाली के पंडा चौराहा में बृहस्पतिवार की रात झोपड़ी मे सोते समय दलित ससुर, दामाद और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गुस्साए लोगों ने पड़ोस के 7-8 घरों को फूंक दिया। शक है कि जमीनी विवाद में इन्होंने वारदात को अंजाम दिया है। घटना के बाद कमिश्नर और आईजी, एसपी, चायल और सिराथू के सीओ मौके पर मौजूद है और हालात को काबू करने में लगे हैं।

इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है। जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी गई है। हालांकि, हालात अभी कंट्रोल में नहीं हैं। नाराज लोग जगह-जगह पथराव और आगजनी कर रहे हैं। पीड़ित परिवार की महिलाओं ने पथराव करना शुरू कर दिया। तहसीलदार पुष्पेंद्र गौतम का सिर फट गया। वहीं, 6 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, छबिलवा निवासी होरीलाल (62) की पंडा चौराहा पर जमीन है। उक्त जमीन के लिए होरीलाल का कुछ लोगों से विवाद चल रहा है। होरीलाल ने विवादित भूमि पर झोपड़ी डालकर अपना कब्जा कर रखा है। उनकी बेटी ब्रजकली (22 वर्ष) और उसका पति शिवसागर (25 वर्ष) निवासी कंकराबाद, कोखराज भी इसी झोपड़ी में रहते थे। शिवसागर ने पास में ही किराए की दुकान लेकर सहज जन सेवा केंद्र खोल रखा था। बृहस्पतिवार की रात होरी लाल अपने दामाद और बेटी के साथ झोपड़ी के बाहरी हिस्से में सो रहे थे।

परिजनों का कहना है कि रात को कुछ लोगों ने सोए हुए तीनों लोगो की गोली मारकर हत्या कर दी। परिजनों को शुक्रवार सुबह इस घटना की जानकारी हुई। ट्रिपल मर्डर की खबर मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। अक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पडौस में बंद पड़े घरों को आग के हवाले कर दिया। आगजनी की सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई।

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि फोर्स मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। जल्द ही घटना का वाजिब कारण पता लग जाएगा। फिलहाल भूमि संबंधी विवाद का मामला पता चल रहा है।



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply