World Cup 2023: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया, शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाज हुए शून्य पर आउट

Manoj Kumar
2 Min Read
#image_title

World Cup 2023 IND vs AUS:  वनडे विश्व कप 2023 में भारत ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर अपने विश्व कप का विजयी आगाज किया है। मैच में भारत की जीत के हीरो विराट कोहली और लोकेश राहुल रहे। हालांकि,  दोनों बल्लेबाज शतक से चूक गए। इस मैच में शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा(0), ईशान किशन (0)और श्रेयस अय्यर (0) अपना खाता भी नहीं खोल पाए। यह वनडे इतिहास में पहली बार है जब भारत के शुरुआती तीन बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए।

दरअसल,ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन जसप्रीत बुमराह ने अपने दूसरे ही ओवर में मिचेल मार्श (0) को आउट कर दिया। इसके बाद स्मिथ और वॉर्नर की जोड़ी ने 69 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला, लेकिन कुलदीप यादव ने वॉर्नर (41 रन) को आउट कर इस साझेदारी को  तोड़ा। जिसके बाद रविन्द्र जडेजा ने स्मिथ (46) और लाबुशेन (27) और एलेक्स कैरी (0) को आउट कर आस्ट्रेलियाई टीम के मध्यक्रम को झंझकोर दिया। अंत में मिचेल स्टार्क ने 28 रन बनाकर अपनी टीम का स्कोर 199 रन तक पहुंचाया। रवींद्र जडेजा को तीन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह को दो-दो, जबकि सिराज, अश्विन और हार्दिक पांड्या को एक-एक विकेट मिला।

200 रन का पीछा करने उतरे भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाज दो रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। ईशान किशन, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर तीनो ही अपना खाता तक नहीं खोल सके। इसके बाद विराट कोहली (85 रन) और के एल राहुल (नाबाद 97 रन) ने साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने अपने अर्धशतक लगाए और शतकीय साझेदारी की। विराट कोहली 85 रन के स्कोर पर आउट होने के बाद राहुल ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर मैच खत्म किया। भारत का अगला मैच 11 अक्तूबर को अफगानिस्तान के साथ होगा।

Share This Article