World Cup 2023: फाइनल मैच में भारत को हराकर छठी बार चैंपियन बना ऑस्ट्रेलिया, बड़े मंच पर बिखरी भारतीय टीम

Manoj Kumar
3 Min Read

World Cup 2023 Final: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले हुए विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर विश्व कप अपने नाम किया है। भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व विजेता बना है। वहीं, भारत का तीसरी बार ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। उसने टूर्नामेंट में लगातार 10 मैच जीते, लेकिन 11वें मुकाबले में टीम पिछड़ गई। कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गिरना मैच की हार का एक बड़ा कारण बना।

मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम 50 ओवर में 240 रन पर सिमट गई। भारत के लिए  केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 66 और विराट कोहली ने 54 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ 47 बनाए। कप्तान के आउट होने के बाद भारतीय टीम बेहद दवाब में आ गई और उसका कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नही बना सका। सूर्यकुमार यादव ने 18 रन बनाए। कुलदीप यादव ने 10 रनों का योगदान दिया। इन पांच खिलाड़ियों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।

ओपनर शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर बड़े मुकाबले का दवाब नही झेल सके और चार चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए। आल राउंडर रवींद्र जडेजा नौ रन, मोहम्मद शमी ने छह रन बनाए। जसप्रीत बुमराह एक रन ही बना पाए। मोहम्मद सिराज नौ रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को दो-दो सफलता मिली। ग्लेन मैक्सवेल और एडम जम्पा ने एक-एक विकेट लिए।

241 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 43 ओवर में चार विकेट पर 241 रन बनाकर मैच जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया को तरफ से ट्रेविस हेड ने 141 रन की मैज जिताऊ पारी खेली। जबकि मार्नश लाबुशेन ने नाबाद 58 रन बनाए। मिचेल मार्श 15, डेविड वॉर्नर सात, स्टीव स्मिथ चार रन बनाकर आउट हुए। ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद दो रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व विजेता बना है। वहीं, भारत का तीसरी बार ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। उसने टूर्नामेंट में लगातार 10 मैच जीते, लेकिन 11वें मुकाबले में टीम पिछड़ गई। भारत को दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। पिछली बार 2003 में रिकी पोंटिंग की कप्तानी वाली टीम ने हराया था।

Share This Article