Video: Rishabh Pant Car Accident: सामने आयी CCTV फुटेज‚ हादसे वक्त काफी तेज थी कार की रफ्तार‚ झपकी लगने से हुआ एक्सीडेंट

2 Min Read
ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट की सीसीटीवी फुटेज
ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट की सीसीटीवी फुटेज

Rishabh Pant Car Accident video-  भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत का आज सुबह करीब 5:30 बजे कार एक्सीडेंट हो गया। हादसे के बाद उनके चाहने वाले सोशल मीडिया  (Social Media) पर लगातार उनकी हेल्थ अपडेट ;Rishabh Pant health updateद्ध के बारे में जानकारी ले रहे हैं‚  लेकिन इन सबके बीच ऋषभ पंत की कार एक्सीडेंट से जुड़ी हुई कुछ सीसीटीवी फुटेज (Rishabh Pant Car Accident cctv footage) सामने आई है।  सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि घटना के वक्त ऋषभ पंत की कार की स्पीड बेहद ज्यादा थी।

Rishabh Pant Accident

रफ्तार तेज होने और पंत को अचानक झपकी लग जाने के कारण कार रेलिंग से टकराते हुए पलट गई और फिर उसमें आग लग गई।  हालांकि समय रहते हुए ऋषभ पंत बाहर निकल आए। गमिनत रही कि उन्हे ज्यादा चोटें नहीं आई हैं। 

घटना के बारे में जानकारी देते हुए उत्तराखंड के डीजीपी ने बताया है कि क्रिकेटर को फिलहाल ज्यादा चोटें नहीं आई हैं। उनके एक पैर में फैक्चर की संभावना है।  फिलहाल उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल ले जाया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है। 

डीजीपी ने बताया कि ऋषभ पंत की कार सुबह लगभग 5:30 बजे कोतवाली मंगलोर थाना अंतर्गत मोहम्मदपुर जट के पास हादसे का शिकार हुई।  ऋषभ पंत ने बताया है कि उन्हें झपकी आ जाने के कारण कार का संतुलन बिगड़ गया और कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

आपको बता दें कि ऋषभ पंत दिल्ली से उत्तराखंड अपने घर लौट रहे थे‚  इसी दौरान उनकी कार आज सुबह करीब 5:30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई।  हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने कार का मुख्य शीशा तोड़ने के बाद उन्हें बाहर निकाला और लोकर अस्पताल में भर्ती कराया‚  जहां से बाद में उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version