IND vs AUS first test: आस्ट्रेलिया के सामने पहली पारी में 150 रनों पर ढेर हुए भारतीय बल्लेबाज

2 Min Read

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को पर्थ में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने इस फैसले को पूरी तरह गलत साबित कर दिया। पहली पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाज 50 ओवर भी नही खेल पाए। पूरी टी 49.3 ओवर में 150 रन पर सिमट गई।

भारत की शुरुआत बेहद खराब रही,यशस्वी जायसवाल और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए देवदत्त पडिक्कल खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। विराट कोहली पांच रन और ध्रुव जुरेल 11 रन बनाकर आउट हुए। वॉशिंगटन सुंदर भी चार रन बना सके।
पंत और नीतीश ने सातवें विकेट के लिए 48 रन की सबसे बड़ी साझेदारी निभाई। नीतीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। इसके अलावा ऋषभ पंत ने 37 और केएल राहुल ने 26 रन की पारी खेली। हर्षित राणा सात रन और बुमराह आठ रन बनाकर आउट हुए।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने चार विकेट लिए। वहीं, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और मार्श को दो-दो विकेट मिले। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है और यह साफ हो जाएगा कि कौन सी टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेगी। भारत को कम से कम चार टेस्ट जीतने की जरूरत है। साथ ही यह भी सुनिश्चित करना होगा कि वह एक भी मैच न हारें।

Share This Article
Exit mobile version