मुजफ्फरनगर: आधी रात को दुकान खोलकर तंबाकू नही दिया तो भाला घोंपकर कर दी दुकानदार की हत्या

Manoj Kumar
3 Min Read

उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर में आधी रात को दुकान खोलकर तंबाकू देने से इनकार करने पर बुरी तरह से खफा हुए ग्राहक और उसके दो भाइयों ने सामूहिक रूप से दुकानदार की पिटाई करने के बाद भाला घोंपकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुकानदार की हत्या करके फरार हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।

जानकारी के अनुसार जिले की बुढाना कोतवाली क्षेत्र के गांव कुरथल का रहने वाला 50 वर्षीय राजवीर पुत्र चतरा शनिवार की रात अपनी परचून की दुकान को बंद करने के बाद परिवार के साथ सो रहा था। बताया जा रहा है कि शनिवार की देर रात तकरीबन 11:30 बजे पड़ोस में रहने वाला टिल्लू पुत्र कृष्णपाल, राजवीर की दुकान पर पहुंचा और सो रहे राजवीर को नींद से जगाकर उससे कुबेर तंबाकू मांगा।

आधी रात को सोते समय नींद से जगाकर तंबाकू मांगने से झल्लाए राजवीर ने दुकान खोलकर तंबाकू देने से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर टिल्लू की राजबीर के साथ गाली गलौज और मारपीट हो गई। तभी उसके दो और भाई दीपक और मंगू भी वहां पहुंचे और राजबीर को पीटने लगे। शोर शराबा सुनकर मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने किसी तरह हस्तक्षेप कर मामला शांत कर दिया।

आरोप है कि थोड़ी देर बाद ही नशे में धुत्त तीनों भाई अपने घर से बल्लम यानी भाला और लाठी डंडे लेकर आए और दुकानदार राजवीर पर बुरी तरह से टूट पड़े। इसी दौरान दीपक ने राजवीर के ऊपर भाले से हमला बोल दिया। दाएं कंधे के नीचे की तरफ भाला लगने से राजवीर बुरी तरह से लहू लुहान हो गया। परिजन तुरंत राजवीर को लेकर बुढ़ाना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद राजवीर को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस राजवीर के छोटे भाई संजीव की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर टिल्लू, दीपक और मंगू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए तीनों की तलाश में जुट गई है।

Share This Article