मेरठ: 8वें मीडिया क्रिकेट चैलेंजर कप के सेमीफाइनल मे पहुंची राष्ट्रीय एकादश, सांध्य एकादश को 30 रनों से हराया

Manoj Kumar
4 Min Read

मेरठ स्थित आईटीआई साकेत के मैदान पर खेले जा रहे 8वें मीडिया क्रिकेट चैलेंजर कप मे आज दो मैच खेले गये। पहले मैच मे टॉस राष्ट्रीय एकादश ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। 180 रनों का पीछा करते हुए सांध्य एकादश 149 रन ही बना सकी। सांध्य एकादश को 30 रनों से हराकर राष्ट्रीय एकादश सेमीफाइनल में पहुंची है। वहीं दूसरे मैच में दैनिक जागरण ने दैनिक जनवाणी को 3 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। दैनिक जनवाणी अपने शुरुआती मैच जीतकर पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। कल गुरुवार को हिंदुस्तान इलेवन और अमर उजाला इलेवन के बीच सुबह 8 बजे से खेला जाएगा। विजेता टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी।

बुधवार को सुबह शुरू हुए मैच में राष्ट्रीय एकादश के कप्तान मनोज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हालांकि सांध्य एकादश के गेंदबाजों ने पावर प्ले में बल्लेबाजों को बांधे रखा। एक समय राष्ट्रीय एकादश का स्कोर 10 ओवर में 60 रन था। जिसके बाद बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाते हुए 20 ओवरों में टीम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 179 तक पहुंचाया। राष्ट्रीय एकादश की तरफ से फैज ने नाबाद 64 रन, हामिद ने 35 रन बनाए। सांध्य एकादश की तरफ से कमल, अब्दुल और संजय वर्मा ने दो-दो विकेट लिए।

मैन ऑफ दा मैच का खिताब देते समाजसेवी नासिर सैफी

180 रनों का पीछा करने उतरी सांध्य एकादश के बल्लेबाजों ने तेज शुरुआत करते हुए पहले 4 ओवर में 60 रन बना डाले। जिसके बाद फैज, हामिद, मनोज और सलमान ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए राष्ट्रीय एकादश को मैच में वापसी कराई। जिस कारण सांध्य एकादश की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन ही बना सकी। सांध्य की तरफ से अब्दुल, 44 रन, राजा 34 रन, और रामिश ने 30 रन बनाएं।  राष्ट्रीय एकादश की तरफ से हमीद, सलमान ने दो दो, मनोज दुष्यंत और फैज ने एक एक विकेट लिए। समाजसेवी नासिर सैफी ने मैन ऑफ दा मैच का खिताब हामिद को दिया। दो मैच जीतकर राष्ट्रीय एकादश सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई।

वहीं दूसरा मैच दैनिक जागरण और दैनिक जनवाणी के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जनवाणी ने 8 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 171 रन का स्कोर बनाया। जनवाणी की तरफ से मुकुल ने 57, मोहित ने 51, रजत ने 25 रन बनाए। बॉलिंग में सनी ने 3, रजनीश ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए दैनिक जागरण ने 18.1 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाकर मैच जीत लिया। विशाल ने 50, रजनीश ने 42, और सचिन ने 17 रन बनाएं। जनवाणी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सचिन 3, अश्वनी और रजत ने दो दो विकेट लिये।

Share This Article