IND vs WI -T20: वेस्टइंडीज ने निर्णायक मैच में इंडिया को 8 विकेट से हराकर सीरीज की अपने नाम

Manoj Kumar
2 Min Read
#image_title

फ्लोरिडा: वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को पांच मैचों की टी20 सीरीज के पांचवें और आखिरी निर्णायक मुकाबले में आठ विकेट से हराकर सीरीज पर  3-2 से कब्जा जमा लिया है। अमेरिका के फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेले गए पांचवें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 165 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज ने 18 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

आपको बता दें कि पांच मैचों की इस सीरीज में शुरुआती दो मैचों में वेस्टइंडीज की टीम ने टीम इंडिया को हरा दिया था। इसके बाद टीम इंडिया ने जोरदार वापसी करते हुए तीसरा और चौथा टी20 जीतकर सीरीज को बराबर कर लिए था। लेकिन सीरीज के आखरी और निर्णायक मैच में टीम इंडिया को करारी हार झेलनी पड़ी। इसके साथ ही पांचवां टी20 हारने के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज भी गंवा दिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवरों में सूर्यकुमार यादव के 61 रनों की बदौलत 165 रन बनाए जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 18वें ओवर में दो विकेट के नुकसान पर यह जीत हासिल कर ली। वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन और ब्रैंडन किंग ने 107 रन की साझेदारी कर भारत को मैच और सीरीज जीतने से दूर रखा। ब्रैंडन किंग 55 गेंदों में 85 रन बनाकर नाबाद रहे। इस मैच के साथ ही भारत का वेस्टइंडीज दौरा भी समाप्त हो गया। अब भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ 18 अगस्त से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply