IND vs AUS 3rd Test: इंदौर में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हराया

Manoj Kumar
2 Min Read
#image_title

मनोज कुमार

IND vs AUS 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया ने गावस्कर बॉर्डर टेस्ट मैचों की चार मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया को नौ विकेट से हराकर सीरीज में वापसी कर ली है। हालांकि, भारत पहले दोनों टेस्ट में जीत हासिल कर अभी भी 2-1 से आगे है। ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में जीत के लिए 76 रनों का लक्ष्य मिला था। उसने मैच के तीसरे दिन ही 78 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया। दोनों देशों के बीच सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच नौ मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया को मिले 76 रनो के लक्ष्य को तीसरे दिन लंच से पहले 18.1 ओवर में हासिल कर मैच को समाप्त कर लिया। कंगारू टीम ने एक विकेट पर 78 रन बना लिए। ट्रेविस हेड 53 गेंद पर 49 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, मार्नश लाबुशेन ने नाबाद 28 रन बनाए। उस्मान ख्वाजा खाता नहीं खोल पाए। इस जीत के साथ ही उसने सीरीज में वापसी कर ली है। भारत पहले दोनों टेस्ट में जीत हासिल कर अभी भी 2-1 से आगे है।

आपको बता दे की भारत ने पहली पारी में पहले बल्लेबाजी करते हुए 109 रन पर ढेर हो गई थी। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 197 रन बना लिए थे। उसे 88 रनों की बढ़त मिली थी। इसके बाद भारतीय टीम दूसरी पारी में 163 रन पर ऑलआउट हो गई।ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन ने दूसरी पारी में 64 रन देकर आठ विकेट झटके। यह उनके टेस्ट करियर की दूसरी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को 76 रन का लक्ष्य मिला था। जवाब में कंगारू टीम ने 18.5 ओवर में एक विकेट पर 78 रन बनाकर मैच को जीत लिया।





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply