World News: चीनी उद्यमी Jack Ma के हाथ से छीनी गई एंट ग्रुप की कमान

आँखों देखी
2 Min Read
जैक मा
जैक मा

Billionaire Jack Ma–  प्रसिद्ध चीनी उद्यमी जैक मा एक बार फिर चर्चा में हैं। बताया जा रहा है कि अब उनके हाथ से फिनटेक जायंट कंपनी एंट ग्रुप की कमान छीन ली गई है।  अलीबाबा समूह और चीन के सबसे बड़े फिनटेक प्लेटफॉर्म एंट ग्रुप का निर्माण करने वाले जैक मा ग्रुप पर कंट्रोल नहीं कर सकेंगे।

एंट ग्रुप ने शनिवार को कहा कि जैक मा के वोटिंग राइट्स भी बहुत कम कर दिए गए हैं। कभी एंट ग्रुप में जैक मा के पास 50% वोटिंग राइट्स हुआ करते थे, जो अब घटकर 6.2% ही रह गए हैं। वहीं एंट ग्रुप में जैक मा की हिस्सेदारी 50.5% से घटकर अब सिर्फ 10% रह गई है।

आपको बता दें कि एंट ग्रुप चीन की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा की सहयोगी कंपनी है। दावा किया जा रहा है कि जैक मा को चीन की सरकार से पंगा लेने की वजह से यह हालत देखने को मिली है।  किसी समय जैक मा एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे, लेकिन आज उनकी हालत खराब हो गई है।

आपको यह भी बता दें कि जैक मा मार्च 2020 में मुकेश अंबानी को पछाड़कर एशिया के सबसे बड़े अमीर आदमी बने थे, लेकिन चीन की सरकार के बारे में दिए गए एक बयान के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गई थीं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply