Bihar: इजरायल हमास युद्ध को लेकर बिहार में बवाल‚ दो पक्ष आमने-सामने

आँखों देखी
2 Min Read
हंगामा करते हुए लोग
हंगामा करते हुए लोग

पूर्णिया: इन दिनों इजरायल हमास युद्ध वैश्विक मुद्दा बना हुआ है. वहीं इस युद्ध का प्रभाव दूसरे देशों में भी देखने को मिल रहा है. पूरा विश्व दो धड़े में बंटकर किसी एक का समर्थन करता नजर आ रहा है. वहीं कुछलोग अपने-अपने पक्ष का समर्थन करते हुए लगातार सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर पोस्ट भी कर रहे हैं. इससे कई जगह तनाव की स्थिति भी पैदा हो रही है. ऐसा ही वाकया बिहार के पूर्णिया में भी देखने को मिला.

सोशल मीडिया से शुरू हुआ विवाद : बताया जाता है कि एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हमास के समर्थन में एक युवक ने कुछ आपत्तिजनक पोस्ट किया था. इसी पर वाद-विवाद शुरू हो गया. पहले सोशल मीडिया पर ही इजरायल हमास युद्ध को लेकर काफी वाद-विवाद हुआ. फिर हमास के समर्थन में आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक के खिलाफ थाने में शिकायत की गई. लोगों ने बताया कि शिकायत करने के बावजूद जब युवक पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो लोगों ने सड़क पर उतर का विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.

टायर जलाकर लोगों ने किया हंगामा : पूर्णिया के चंपानगर थाना क्षेत्र में लोग सड़कों पर उतर आए और जमकर बवाल काटा. लोगों का कहना था कि हमास के समर्थन में जो आपत्तिजनक पोस्ट की गई है, उससे लोगों की भावनाएं आहत हुई है. इसलिए पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए. इतना ही नहीं आपत्तिजनक पोस्ट के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दिया और सड़क पर टायर जलाकर घटों प्रदर्शन किया हंगामा की सूचना पर पांच-पांच थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह

Share This Article