मेरठ में हाईटेंशन लाइन से टकराई कांवड़, चार शिवभक्तों की मौत, कई की हालत गंभीर, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

Manoj Kumar
3 Min Read
#image_title
मौके पर मौजूद डीएम दीपक मीणा

उत्तर प्रदेश: मेरठ के भावनपुर में शनिवार को कांवड़ यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। यहां कांवड़ लेकर आ रहे कई कांवड़िया करंट की चपेट में आकर झुलस गए। हादसे में 4 शिवभक्तों की मौत हो गई है। जबकि कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसके चलते मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।  मौके पर मौजूद पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जा रहे हैं। मेरठ डीएम दीपक मीणा और एसएसपी रोहित सजवान घटना स्थल पर पहुंचे हैं और घटना की जानकारी ले रहे हैं। 

जानकारी के अनुसार भावनपुर थाना क्षेत्र के राली चौहान निवासी विशाल, अजय, अभिषेक, मनीष, योगेश, रोहताश, प्रदीप, अनुज, विनीत, सेंसर, महेंद्र, मोहित, प्रिंस, हिमांशु, सूरज और सचिन आदि लगभग दो दर्जन युवक कावड़ लेने हरिद्वार गए गए थे। ये सभी शनिवार को हरिद्वार से कांवड़ लेकर वापस अपने गांव के शिवालय की ओर लौट रहे थे।

हंगामा करते लोग

बताया गया कि किला मार्ग से छिलौरा मोड़ से राली की ओर मुड़ने के दौरान ही साउंड सिस्टम की ट्रॉली और कांवड़ हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। पूरी ट्रॉली में करंट दौड़ गया और तमाम कांवड़ियां और बड़ी कावड़ देखने आए वहां आसपास मौजूद लोग झुलस गए। करने लगते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। कुछ लोगों ने घायलों को ट्रॉली से अलग किया। करीब 20 घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज आईआईएमटी, और आनंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 4 शिवभक्तों की मौत हो गई।

हालांकि बताया जा रहा है की घायलों की हालत को देखते हुए मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। सूचना पर डीएम और एसएसपी फोर्स के साथ मौके पर दौड़े। दूसरी ओर आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना के विरोध में हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। फिलहाल कई थानों की फोर्स मौके पर बुलाई गई है।

हादसे में इन शिवभक्तों की हुई मौत
हिमांशु, प्रशांत (दोनों भाई), लख्मी, और धर्मेंद्र

हादसे में ये झुलसे
विशाल पुत्र सुरेश चंद सैनी, अजय पुत्र सुरेश चंद सैनी, अभिषेक पुत्र विनोद सैनी, मनीष पुत्र सुशील सैनी, योगेश पुत्र शम्मी सैनी, रोहताश पुत्र कहार सैनी, प्रदीप पुत्र बिजेंद्र सैनी, विनीत पुत्र सुशील, सहेंसर सैनी पुत्र खेमचंद सैनी, महेंद्र पुत्र कमलू सैनी, मोहित पुत्र जयवीर सैनी, प्रिंस पुत्र सुखपाल सैनी, हिमांशु पुत्र सुरेश चंद सैनी, सूरज पुत्र सुभाष सैनी, सचिन पुत्र जयपाल सैनी और अनुज


घटना की सूचना मिली है, मैं खुद मौके पर हूं, पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं, कुछ देर में विस्तृत जानकारी मिलेगी – दीपक मीणा, डीएम, मेरठ

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply