Hapur News: जनपद में आफत भरी बारिश ने सोमवार को धौलाना क्षेत्र में कहर बरपाया‚ बारिश के चलते एक कच्चा मकान भरभरा कर गिर पड़ा‚ जिसके मलबे में दबकर एक महिला सहित 8 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई। वहीं तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से आहत पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
बता दें कि मौसम विभाग के द्वारा जनपद में रेड अलर्ट घोषित किया जा चुका है। जिसके चलते 2 दिन से लगातार हो रही आफत भरी बारिश ने जहां सड़कों को जलमग्न कर दिया है। पानी घरों में भरने लगा है। और आकाशीय बिजली कि आपदा के साथ कच्चे मकानों का भरभरा कर गिरने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।
इसी क्रम में धौलाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव सोलाना में स्थित रहीमुद्दीन का कच्चा मकान भरभरा कर गिर पड़ा। जिसके मलबे में दबकर उसकी 23 वर्षीय पत्नी माहिरा एवं 8 वर्षीय मासूम बच्ची खुशी की दबकर मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। और तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने बचाव और राहत कार्य शुरू करते हुए आनन-फानन में तीनों बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां एक बच्चे की हालत नाजुक होने के चलते उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम जांच शुरू कर दी है। वहीं थाना प्रभारी देवेंद्र बिष्ट का कहना है कि प्राकृतिक आपदा के चलते यह हादसा हुआ है। पुलिस प्रशासन मौके पर है मामले की जांच में जुटा हुआ है।
रिपोर्ट-भूपेंन्द्र वर्मा