Baghpat news: बागपत जनपद के रटौल में भारी बारिश के चलते एक मकान की छत गिर गई, जिसके मलबे में दबकर चार बच्चे घायल हो गए हैं। घटना के बाद चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने सभी बच्चों को चिकित्सक के यहां भर्ती कराया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार रटौल निवासी यूसुफ पुत्र जमशेद ने बताया कि उसका मकान वार्ड-10 अब्दुलहमीद नगर में है, जो कच्चा मकान है। वह पिछले काफी समय से इसी मकान में परिवार सहित रह रहा है। तीन दिन से लगातार बारिश के चलते मकान में भी दरारें आने लगी थी।
पीड़ित ने बताया कि सोमवार सुबह वह चाय बनाने के लिए चीनी लेने बाजार गया था। तभी मकान की छत की तीन कड़ी टूटकर गिर गई और बेड पर सो रहे बच्चे अलिसबा, अलिफ्शा, इशान, व माहरा दब गए। वहीं, चीख-पुकार सुनकर बाहर बैठी बच्चों की दादी ने देखा तो शोर मचा दिया।