सहारनपुर में बारिश से बह गई सड़क: सैकडो गांवों का संपर्क टूटा, पटरियां डूबने से कई ट्रेनें रद्द

Manoj Kumar
2 Min Read
#image_title
टूटी पड़ी सड़क

उत्तर प्रदेश: लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। सहारनपुर जिले में भी लगातार दो दिन से हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है। बारिश के कारण नदियों का पानी उफान पर है। पानी लोगो के घरों तक पहुंच गया है। पानी के तेज बहाव में चिलकाना से गंदेवड विकासनगर जाने वाली सड़क सुल्तानपुर के पास टूट गई है। सड़क टूटने से सैकड़ों गांवों का संपर्क भी टूट गया। टूटी हुई सड़क के दोनों ओर लोग अपने गंतव्य पर जाने के लिए खड़े हुए हैं। वहीं रेल की पटरियों पर पानी भरने से कई ट्रेनें रद्द हो गई हैं। कुछ ट्रेनें को वाया पानीपत से चलाया जा रहा है।

दरअसल सहारनपुर में दो दिन लगातार हुई बारिश के बाद तमाम नदियां उफान पर हैं। महानगर से होकर गुजर रही ढमौला नदी और पांवधोई नदी का जलस्तर बढ़ गया है। पांवधोई नदी का पानी ओवरफ्लो होकर लोगों के घरों में घुस गया है। वहीं मसखरा नदी में आए तेज बहाव के कारण चिलकाना से गंदेवड विकासनगर जाने वाली सड़क सुल्तानपुर के पास टूट गई है। सड़क टूटने से गंदेवड विकासनगर सहित खादर क्षेत्र के सैकड़ों गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है।

लगातार बारिश होने से अंबाला में टांगरी नदी का जलस्तर कम नहीं हुआ है। जिसके चलते अभी भी रेलवे ट्रैक पानी में डूबा है।जिसकी वजह से जनशताब्दी, कालका एक्सप्रेस, अंबाला-सहारनपुर, अंबाला-दिल्ली और श्रीगंगानगर  एक्सप्रेस रद्द रही। इनके अलावा साथ से आठ ट्रेनों को वाया पानीपत से चलाया जा रहा है। बताया गया कि कई ट्रेनें लेट भी हैं

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply