Meerut News: यूपी के मेरठ में शुक्रवार को सर्राफ की दुकान में डकैती का पुलिस 24 घंटे के भीतर ही खुलासा कर दिया है। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर के रहने वाले मुकेश उर्फ टीटू ने मेरठ में सर्राफ की दुकान में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही पूरी घटना का खुलासा कर आरोपियों को जेल भेजा जाएगा.
आपको बता दें कि बेगमपुल पर गोपाल दी हट्टी सराफ की दुकान पर शुक्रवार को दोपहर के वक्त मुंह पर मास्क और हाथों में ग्लव्स पहनकर दो युवक दुकान में घुसे गए थे. बदमाशों ने सर्राफ को गन पॉइंट पर ले लिया और फिर एक-एक करके सारे लॉकर खुलवाया. बाद में बदमाशों ने उनके हाथ पैर बांधकर दुकान के अंदर बने एक कमरे में बंद कर दिया. करीब आधा घंटे तक बदमाशों ने पूरी दुकान को खंगाला और दुकान में मौजूद सोने-चांदी के सारे जेवरात, सर्राफ कारोबारी का मोबाइल फोन और पर्स के पैसे लेकर फरार हो गए थे.
घटना के खुलास के लिए व्यापारियों में भारी रोष था। लूट के विरोध में व्यापार संघ ने शनिवार को बाजार बंद रखा। व्यापार संघ ने शनिवार को सभी व्यापारियों को एकत्र कर धरना दिया। हालांकि पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, खतौली निवासी मुकेश की मुलाकात तिहाड़ जेल में संजय सहाय से हुई थी. वहीं से दोनों में दोस्ती हो गई. बाहर आने के बाद दोनों मिलकर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने लगे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बदमाशों ने ज्वैलर्स की दुकान को इसलिए निशाना बनाया था कि उन्हें करोड़ों के आभूषण मिलेंगे, लेकिन उन्हें इस बात का अफसोस है कि उन्हें दुकान में दो-तीन लाख से ज्यादा के आभूषण नहीं मिले.