उत्तर प्रदेश: मेरठ जिले के कंकरखेड़ा बाईपास पर बृहस्पतिवार देर रात भीषण एक्सीडेंट में सेना के जवान और एक छात्र की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हुए है। बताया गया कि दिल्ली की तरफ से मेरठ आ रही बलेनो कार डिवाडर तोड़ते हुए विपरीत साइड में जाकर थार से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बलेनो सड़क पर कई मीटर तक पलटती चली गई और उसमे आग लग गई। हादसे के बाद सड़क पर भीषण जाम लग गया।
सीओ दौराला अभिषेक पटेल ने बताया कि तीन युवक रोहित तोमर (27) पुत्र श्रवण सिंह और हर्ष पुत्र शेर पाल निवासी मेलफोर्ड सिटी कंकरखेड़ा और मनोज पुत्र संसार सिंह निवासी शास्त्री नगर मेरठ बलेनो गाड़ी से ब्रहस्पति देर रात दिल्ली से मेरठ की तरफ आ रहे थे। बताया गया की जैसे ही उनकी गाड़ी मीरा बिस्तरो रेस्टोरेंट के पास पहुंची तो अचानक बलेनो गाड़ी डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी साइड में पहुंच गई। उधर, परतापुर की तरफ से एक थार गाड़ी जा रही थी। बलेनो थार से टकराने के बाद सड़क पर कई मीटर तक पलटती चली गई।
राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला। इसी दौरान बलेनो के अगले हिस्से में आग लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और लोगों ने आग बुझाकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने रोहित और हर्ष को मृत घोषित कर दिया। रोहित सेना में जवान है और हर्ष प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा हैं। वहीं थार गाड़ी में बैठे अदनान पुत्र मुस्तकीम निवासी गली नंबर 5, थाना जाफराबाद और रोहतास गर्ग पुत्र श्यामलाल निवासी न्यू गांधी मेमोरियल भी घायल हो गए।
बलेनो में रोहित और हर्ष के साथ मौजूद मनोज ने बताया कि वह दिल्ली में गुरुवार को एक प्रतियोगी परीक्षा का पेपर देकर लौट रहे थे। अचानक यह हादसा हो गया। हादसे के बाद हाईवे पर भीषण जाम लग गया। सीओ दौराला और कंकरखेड़ा पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। बलेनो गाड़ी डिवाइडर को कैसे तोड़ते हुए दूसरी साइड में पहुंची इसके बारे में कोई स्पष्ट नहीं बता पाया।