हापुड़: गढ़मुक्तेश्वर में करंट लगने से गोवंश की दर्दनाक मौत, विद्युत विभाग की लापरवाही से हो रहे हादसे

Manoj Kumar
1 Min Read
#image_title

संवाददाता: भूपेंद्र वर्मा

गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते करंट लगने से फिर एक गोवंशीय बैल की मौत हो गई है।

मृतक गौवंश

उत्तर प्रदेश: हापुड़ जिले में विद्युत विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही बेजुबान जानवरो पर भारी पड़ रही है। और लगातार उनको मौत की नींद सुला रही है। बताया जा रहा है केवल सप्ताह भर के अंतराल में ही जनपद में एक दर्जन से अधिक बेजुबान पशुओं की विद्युत करंट लगने के चलते दर्दनाक मौत होने के मामले सुर्खियों में दौड़ रहे है।

ऐसा ही एक मामला गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र से सामने आया है। जिसमें कांवड़ तीर्थ यात्रा के चलते अति व्यस्तत रहने वाले मार्ग पर किसान के पालतू गोवंशीय पशु बैल की  विद्युत पोल में उतरे करंट से दर्दनाक मौत हो गई है। ग्रामीणों के द्वारा बिजली विभाग को फोन करके लाइन बंद कराई गई और मृत गोवंश के बैल को उठवा कर दबवाया  गया। गौवंश की मौत से किसान और उसके परिजन सदमे में है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply