आदिपुरुष के टपोरी डायलोग पर भड़का संत समाज‚ दी कार्रवाई की चेतावनी

आँखों देखी
2 Min Read

Adipurush Dialogues Controversy: आदिपुरुष..एक ऐसी पिक्चर जिसके रिलीज होने से पहले ही काफी चर्चा थी और रिलीज होते ही बवाल मच गया..हर ओर फिल्म के डॉयलाग्स को लेकर चर्चा होने लगी..सोशल मीडिया पर तो इस मूवी को ट्रोल करने वालों की मानों बाढ़ सी आ गई..इसी बीच फिल्म के डॉयलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर पर लोग काफी ज्यादा हमलावर नजर आए..अब सोशल मीडिया के अलावा देश के साधू-संतों में भी इसे लेकर काफी ज्यादा गुस्सा देखने को मिल रहा है..

अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा है कि सनातन धर्म में तथ्यों से छेड़छाड़, महापुरुषों और परमात्मा का सरलीकरण करना अक्षम्य है. इस फिल्म के डायलॉग संतों को पच नहीं रहे हैं. लफंगा लेखक फिल्म में टपोरी जैसे डायलॉग का प्रयोग कर रहा है, जो संतों को स्वीकार नहीं है. उन्होने कहा है वो फिल्म मेकर और उसके कलाकारों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कोर्ट जाएंगे।

फिल्म की टीम की ओर से जारी किया गया ये बयान

फिल्म की टीम की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि आदिपुरुष को दुनिया भर में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और सभी उम्र के दर्शकों का दिल जीत रहा है। कुछ विवादों के बाद जनता और दर्शकों के इनपुट को महत्व देते हुए टीम ने फिल्म के डायलॉग्स में बदलाव करने का फैसला किया गया है। निर्माता संवादों पर फिर से विचार कर रहे हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply