मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र शौकीन गार्डन बच्चों के विवाद में महिलाएं आपस में भिड़ गई। महिलाओं के बीच आपस में जमकर मारपीट हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मामले में जानकारी देते हुए तबस्सुम नाम की महिला ने बताया कि कल उसकी बहन राहिल के बच्चे छत पर चढ़कर उसके घर में कंकर फेंक रहे थे‚ जिसका तबस्सुम ने विरोध किया तो राहिल ने गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
इस दौरान मोहल्ले के ही लोगों ने दोनों में समझौता करा दिया। वही आज भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान पास में खड़े किसी युवक ने मारपीट का वीडियो बना दिया जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वहीं घायल अवस्था में महिला तबस्सुम लिसाड़ी गेट थाने पहुंची और मामले में कार्यवाही की मांग की है। थाना पुलिस ने मामले को संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी। थाना लिसाड़ी गेट प्रभारी अजय कुमार का कहना है वीडियो की जांच कर कार्यवाही कार्रवाई की जाएगी।