Meerut: रजवाहे में तैरते हुए मिले 3 दिन से लापता चल रही मां-बेटी के शव

Manoj Kumar
2 Min Read
मां-बेटी का फाइल फोटो
मां-बेटी का फाइल फोटो

मेरठ-थाना रोहटा क्षेत्र के गांव आलमगीरपुर से तीन दिनों से लापता चल रही महिला का शव शुक्रवार को टिमकिया राजवाहे के महपा गांव के पास से मिला। मृतका की छह साल की पुत्री का भी शव बृहस्पतिवार को टिमकिया राजवाहे से गांव खानपुर के पास मिला था।

थाना जानी पुलिस ने महिला के शव को रजवाहे से निकालकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मां-बेटी की मौत कैसे हुई है, पुलिस इसकी जांच में लग गई है।गांव आलमगीरपुर निवासी संजय का विवाह गांव कुराली निवासी रचना से हुआ था। संजय के अनुसार बुधवार को वह खेत पर काम करने के लिए गया था।

इस दौरान उसकी पत्नी रचना छह साल की बेटी नैना को लेकर घर से निकल गई और लापता हो गई। जब वह शाम को घर पहुंचा तो मालूम हुआ कि वह पुत्री को लेकर खेत के लिए निकली थी। उसने परिजन के साथ रचना और नैना की तलाश शुरू की। बृहस्पतिवार को नैना का शव टिमकिया राजवाहे में खानपुर के पास मिला।

पुलिस ने पंचनामा भरकर नैना का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। अब शुक्रवार को रचना का शव भी पुलिस ने टिमकिया रजवाहे से गांव महपा के पास से बरामद किया है। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में रचना के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिया भेजा है।
जानी थानाध्यक्ष राजेश काम्बोज ने बताया कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है,संभवतः बेटी को साथ लेकर ही वह कूदी है और रजवाहे में डूबने के कारण दोनो की मौत हो गई।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply