मेरठ। लिसाड़ी गेट क्षेत्र के सदीक नगर में बंद मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए का माल चोरी कर फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की। पीड़ित ने थाने पहुंचकर चोरों के खिलाफ शिकायत की पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी।
सदीक नगर निवासी राशिद अली ने बताया कि दिल्ली में कपड़े का कार्य करते है मकान का ताला लगा कर परिवार के साथ दिल्ली रिश्तेदारी में गया था देर रात अज्ञात चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर हजारों की नगदी व चीज जेवर चोरी कर फरार हो गए सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पीड़ित परिवार ने घर का सामान बिखरा हुआ देख उनके होश उड़ गए।
पीड़ित ने डायल 112 नंबर कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की पीड़ित ने बताया घर में रखे दस हजार रुपए की नकदी लाखों रुपए के चीज जेवर और अन्य समान चोरी हो। गई पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने पहुंचकर तहरीर दी है थाना लिसाड़ी गेट प्रभारी अजय कुमार का कहना है कि केस दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।