Meerut: दोपहर तक 40 फीसदी से ज्यादा मतदान‚ कई जगह हिंसक टकराव‚ BJP के मेयर प्रत्याशी ने लगाया वोटरों को धमकाने का आरोप

आँखों देखी
5 Min Read
#image_title
मतदान के लिए लाइन में लगी महिलाएं

UP Nagar Nikay Chunav, Meerut Municipal Corporation Live: उत्तर प्रदेश में निकाय के दूसरे चरण के लिए आज 38 जिलों में वोटिंग हो रही है।  सुबह 7:00 बजे से मतदान प्रक्रिया चल रही है। ज्यादातर नजपदों में दोपहर तक 40 फीसदी मदतान हो चुका है। इस बीच कई जगह से छिटपुट घटनाएं भी सामने आ रही हैं।

मेरठ में वार्ड 58 के सूरजकुंड वार्ड में अंशुल गुप्ता और पार्षद प्रत्याशी आपस में भिड़ गए। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। वार्ड 58 के न्यू आर्य नगर स्थित शिशु लोक स्कूल बूथ पर भाजपा पार्षद प्रत्याशी अंशुल गुप्ता ने निर्दलीय प्रत्याशी सुमित शर्मा पर दूसरे दूसरे वार्ड के लोगों को बूथ में प्रवेश कराने का आरोप लगाया है। इसी बात को लेकर दोनों के समर्थकों में झड़प हो गई। जिसके बाद पुलिस ने दोनों प्रत्याशियों को हिरासत में लिया। इस बीच कुछ देर के लिए मतदान भी प्रभावित हुआ। शहर के प्रेरणा मॉडर्न हायर सेकेंडरी स्कूल कासमपुर में वोट डालने की समस्या को लेकर लोग पुलिस से उलझ गए।

वहीं मेरठ के मोदीपुरम स्थित डीएमए स्कूल में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी ऋचा सिंह ने भाजपा समर्थकों पर मनमानी का आरोप लगाया। इस बीच भाजपा कार्यकर्ताओं की आप पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बहस हुई। ऋचा सिंह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता पुलिस के साथ भी बहस कर रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने उच्च अधिकारियों से भी शिकायत की। ऋचा सिंह ने बताया कि फतेहउल्लापुर में भी गड़बड़ी की शिकायत मिल रही हैं।

हंगामा करते हुए बीजेपी के मेयर प्रत्याशी

BJP के मेयर प्रत्याशी हरिकांत अहलूवालिया व समर्थकों ने रालोद प्रत्याशियों पर वोटरों को धमकाने का आरोप लगाया है।  कंकरखेड़ा के तक्षशिला स्कूल पर भाजपा मेयर प्रत्याशी हरिकांत अहलूवालिया, पंडित सुनील व एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने रालोद प्रत्याशियों पर वोटरों को वोट डालने से रोकने का आरोप लगाया है। जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी हुई है। भाजपा नेताओं ने एसएसपी को मामले की जानकारी दी। घटना के बाद भारी पुलिस बल के साथ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

वहीं हस्तिनापुर कस्बे में नगर पंचायत चेयरमैन और वार्ड सभासद के लिए चल रहे मतदान में एक बजे तक करीब 38 प्रतिशत मतदान हो चुका है। अभी तक सभी मतदान केंद्रों पर शांति व्यवस्था बनी हुई है निकाय चुनाव उड़नदस्ता और प्रशासनिक अधिकारी लगातार पोलिंग बूथों पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

मेरठ के किठौर में पुलिस ने रालोद व बसपा प्रत्याशी के पतियों को शांति फैलाने की आशंका को देखते हुए थाने लाकर बैठा लिया। वहीं रेलवे रोड पर पुलिस ने सपा नेता सज्जू को हिरासत में ले लिया। तकरीबन एक घंटे बाद छोड़ा। पूर्वा अहिरान कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में वोट देने पहुंचे लोगों का नाम न होने से वे नाराज हो गए और हंगामा कर दिया। अधिकारी समझाने में जुटे हैं।

मेरठ में वोट काटने को लेकर धरने पर बैठा पार्षद प्रत्याशी

मेरठ के रोहटा रोड जवाहर नगर में मतदान केंद्र पर जमकर हंगामा हुआ। वोट काटने का आरोप लगाते हुए पार्षद प्रत्याशी धरना देकर बैठ गया।

जागृति विहार सेक्टर 8 में केवीएस स्कूल में वोट कटने को लेकर लोगों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। बताया गया कि सत्येंद्र कुमार शर्मा समेत जागृति विहार सेक्टर 8 और कीर्ति पैलेस कि लगभग 450 वोट कट चुकी हैं। यहां लोग वोट डालने आ रहे हैं लेकिन वोट न डाल पाने कारण वापस मायूसी के साथ लौट रहे हैं।

इसी तरह वार्ड 46 यादगारपुर में अधिकतर लोगों की वोट कटी हैं। इससे क्षेत्रवासियो में रोष है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply