UP News: गोरखपुर में कुछ शराबी युवकों ने बारात में जमकर हंगामा किया। खाना खाने के दौरान आराेपियों ने कार्यक्रम स्थल पर तोड़फोड़ की। इसके बाद ईंट-पत्थर बरसा दिए। हद तो तब हो गई जब सूचना पर पुलिस के साथ भी आरोपियों ने हाथापायी कर दी। इसके बाद कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और कड़ी निगरानी में निकाह की रस्में पूरी करायी गई।
जानकारी के अनुसार मामला जिले के शाहपुर क्षेत्र के मोहनपुर चौकीदार टोला का है. यहां रहने वाले धनपति अपनी बेटी सुशीला और अपने तीन बच्चों (एक पोता और दो पोतियों) के साथ किराए के मकान में रहते हैं। बताया जाता है कि धमपति की बेटी का पति पिछले 10 साल से लापता है। इसलिए वह अपनी मां के साथ रहती है। महिला का बेटा नगर निगम में संविदा पर काम करता है। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।
सुशीला ने अपनी बेटी विनीता की शादी कैंट के मोहदीपुर निवासी राहुल के साथ तय की। शनिवार को राहुल बारात लेकर युवती के घर पहुंचा। यहां द्वारचार की रस्म के बाद बाकी का कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम स्थल पर शोभायात्रा के लिए भोजन की तैयारी भी चल रही थी। आरोप है कि उसी समय क्षेत्र के कुछ युवक खाना लेने पहुंच गए। जब युवतियों ने उनसे कुछ देर रुकने को कहा तो उन्होंने हंगामा कर दिया।
पुलिस अधिकारियों सहित कई थानों की टीम पहुंची।
यह देख आरोपितों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। वहां मौजूद लोगों पर ईंट-पत्थर फेंके गए। हंगामा होता देख मौके पर भगदड़ मच गई। किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। आरोप है कि सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी आरोपियों ने पथराव किया। इसमें दो सिपाही घायल हो गए। जवानों के घायल होने पर एसपी, सीओ समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। किसी तरह आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।