मेरठ में बोले CM योगी‚ 2017 में अगर BJP का मेयर होता तो शहर की चमक कुछ और होती

आँखों देखी
3 Min Read
मेरठ पहुंचे सीएम योगी
मेरठ पहुंचे सीएम योगी

Meerut: उत्तर प्रदेश में होने जा रहे नगर निकाय चुनाव को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को वेस्ट यूपी के कई जनपदों का दौरा किया और लोगों से वोट देने की अपील की।  सबसे पहले गाजियाबाद पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में अब कर्फ्यू है ना दंगा‚ सब कुछ है चंगा।

उन्होंने कहा कि यूपी में पहले त्योहारों पर कर्फ्यू लग जाता है लेकिन आज गाजियाबाद के दूधेश्वर मंदिर से हरिद्वार तक शांतिपूर्ण तरीके से कांवड़ यात्रा निकाली जाती है। मुख्यमंत्री ने विरोधी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव के समय परिवारवाद पार्टी भी आपके बीच आई होगी।

मेरठ में योगी

सपा पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि सत्ता में आते ही ये लोग तमंचावादी हो जाते हैं। जो युवाओं के हाथ में तमंचा पकड़ा देते हैं। सीएम ने कहा कि बीजेपी सत्ता में आने के बाद अब युवाओं के हाथ में तमंचे नहीं, टेबलेट हैं।

गाजियाबाद के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हापुड पहुंचे‚  जहां उन्होंने पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की‚  इस दौरान दिल्ली रोड स्थित एसएसडी इंटर कॉलेज में मुख्यमंत्री के पहुंचते ही जय श्री राम के नारे गूंज उठे।

 मुख्यमंत्री मेरठ के जिमखाना मैदान में भी पहुंचे‚  जहां उन्होंने मेरठ को दिल्ली से जोड़ने वाले फोरलेन एक्सप्रेस-वे को अपनी उपलब्धी बताया।  उन्होंने कहा कि दिल्ली से मेरठ का सफर अब लोग 45 मिनट में कर सकते हैं। वहीं पहले प्रयागराज की दूरी 16 घंटे की थी लेकिन 6 घंटे में आप दूरी तय कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम गंगा एक्सप्रेसवे भी बना रहे हैं।

मेरठ में सोतीगंज को लेकर भी मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित किया‚  उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मेरठ को सोतीगंज की कालिख दी थी‚ लेकिन भाजपा सरकार ने मेरठ से सोती गंज का कलंक समाप्त कर दिया।

उन्होंने कहा कि आज मेरठ में हर तरफ शांति है‚ सीएम ने यह भी कहा है कि सपा और रालोद गठबंधन केवल अवसरवादी है। सीएम ने कहा कि 2017 में भी अगर बीजेपी का मेयर होता तो मेरठ भी नई आभा के साथ बढ़ रहा होता। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने पैसे की कमी आड़े नहीं आने दी‚ लेकिन पैसे का सही उपयोग बहुत जरूरी है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मेरठ और यूपी नए विकास के दौर से गुजर रहा है। 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply